Saturday, May 1, 2021

नाई,सेन, न्यायी जाति इतनी पिछडी क्यो है।

आज के समय मे यदि कोई जाति सबसे पिछडी है तो वो सेन जाति है। इस जाति को मुख्यतः नाई, सेन, न्यायी, सविता, ठाकुर के नाम से जाना जाता है। 
इस जाति के लोगो को समाज में बहुत ही हीन भावना से देखा जाता है। इस जाति को कभी किसी राजनैतिक सहारा नहीं मिला और न ही राजनीति में इस जाति के लोगों को अवसर दिया गया। कहने को तो यह वर्ग पिछड़ा कहलाता है, लेकिन यह जाति पिछड़ा होने के बाद भी आज तक कोई अवसर नहीं मिला। अब यह सोचने की बात है कि इस जाति से अन्य लोगों को कितनी समस्या है कि इस वर्ग के आज तक समान अवसर नहीं दिया गया है। आज के आधुनिक समाज में भी जाति एक अभिशाप है।  
इस जाति को भी समाज में समान अवसर मिले ताकि अन्य पिछड़ा जातियों की तरह यह जाति भी समाज में सम्मान पा सके। कहने को तो नाई जन्म से लेकर मृत्यु तक साथ देता है। लेकिन उसके बाद भी इस वर्ग को दुत्कारा जाता है। हिन्दू धर्म में जब किसी की मृत्यु होती है, तो जब तक उसके परिवार के सदस्यों का सिर नहीं घोटा जाता तो वह शुद्ध नहीं माना जाता है। 
आप सभी के लिए विचारणीय:- जो जाति अशुद्ध को शुद्ध कर सकती है, वह अशुद्ध कैसे हो सकती है। जिस प्रकार गंगा पवित्र है वह सभी को शुद्ध करती है। क्योंकि वह स्वयं पवित्र है इसलिए सभी को पवित्र करती है। 
समाज में आज भी इस जाति के लोगों पर अत्याचार हो रहा है, अपने सम्मान के लिए आज भी भटक रहे हैं। इस वर्ग को आज सबसे कहा जा सकता है। इस वर्ग को आज राजनीति में स्थान दिया जाए जैसे अन्य पिछड़ा वर्ग की जातियों को मिला है। तभी इसको मान सम्मान प्राप्त हो सकता है। 
मैं अपने विचार प्रकट कर रहा हूँ मेरा उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं है। अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हो तो उसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूँ। 
******************************************
In today's time, if any caste is the most backward, then it is a Sen caste. This caste is mainly known as Nai, Sen, Nyayi, Savita, Thakur.
People of this caste are seen with a very inferiority complex in the society. This caste never got any political support and neither was the opportunity given to the people of this caste in politics. To say that this class is called backward, but even after this caste being backward, there was no opportunity till date. Now it is a matter of thinking how much problem other people from this caste have, that till date this class has not been given equal opportunities. Even in today's modern society, caste is a curse.
This caste should also get equal opportunities in the society so that like other backward castes, this caste too can get respect in the society. To say that a barber supports from birth to death. But even then, this class is reprimanded. In Hinduism, when someone dies, unless the head of his family members gets scammed, he is not considered pure.
Ideal for all of you: - How can a caste that purifies the impure become impure. The way the Ganges is pure, it purifies all. Because she herself is holy, she sanctifies everyone.
Even today, people of this caste are being tortured in the society, they are still wandering for their honor. This class can be called the most today. Today, this class should be given a place in politics like other backward castes have got. Only then it can get respect.
I am expressing my views, my purpose is not to hurt anyone's feelings. If someone's feelings are hurt then I apologize for that.